यौन शोषण के आरोप में एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर हैदराबाद से गिरफ्तार,चुटिया थाना की पुलिस ने भेजा जेल….कांके रोड की महिला ने मामला दर्ज करायी थी..
राँची।एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर प्रेम सिंह (41) को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उसे हैदराबाद से पुलिस गिरफ्तार कर राँची लाई। जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। चुटिया थाना में प्रेम सिंह के विरुद्ध कांके रोड इलाके की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 2021 में प्रेम सिंह से कांके रोड के एक मॉल में मुलाकात हुई थी। इसके बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगी थी।फिर दोस्ती हो गई।उसके बाद प्रेम ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो उसने शादी से पहले ऐसा करने से इनकार कर दिया। फिर प्रेम उसे मंदिर ले गया और पुजारी की उपस्थिति में मंगल सूत्र पहना दिया। कहा कि अब हम शादीशुदा हो गए हैं। इसके बाद से वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी बीच प्रेम सिंह राँची से हैदराबाद चला गया। वह हैदराबाद भी गई। प्रेम पर साथ रहने का दबाव बनाया, लेकिन उसने नहीं अपनाया।
इस सम्बन्ध में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त ने बताया कि बीते फरवरी माह में एक महिला ने मामला दर्ज कराई थी।मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।एसआई विवेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम राँची से हैदराबाद गई थी।वहाँ से आरोपी को गिरफ्तार कर राँची लाया गया।आरोपी को आज जेल भेज दिया गया है।
वहीं,जेल जाते वक़्त आरोपी प्रेम सिंह ने बताया कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है।उन्होंने महिला पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है।कोर्ट जाते समय चुटिया थाना के बाहर आरोपी प्रेम सिंह ने कहा कि हमें नहीं मालूम महिला ने पुलिस को क्या क्या कहा लेकिन उसे गलत मामले में फंसाया गया है और पैसा ऐंठने के लिए मामला दर्ज कराई है।आरोपी ने कहा कि जिस शादीशुदा महिला ने उसे यौन शोषण के आरोप में फंसाया है।उसने 15 लाख 54 हजार रुपये उससे ली है।