Ranchi:गांव के पास मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका…जांच में जुटी है पुलिस
राँची।झारखण्ड में राँची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के सलगाडीह निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता नामक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि प्रकाश की हत्या प्रेम प्रसंग में हत्या होने की आशंका परिजनों ने जताया है। इस सम्बंध में प्रकाश के पिता राजेंद्र प्रसाद ने थाना में दिए आवेदन में अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है कि रविवार को प्रकाश सलगाडीह में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गया था उसके बाद घर नहीं लौटा। मंगलवार को उसका शव गांव के पास औंधे मुंह पड़ा मिला। एक वृद्ध ने प्रकाश के परिजनों को बताया कि गांव के दो लोग उसे महुआ पेड़ के पास लाकर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। इसके बाद बड़ा भाई दीपक गुप्ता मौके पर पहुंचकर प्रकाश को तमाड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में सेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मामले की छानबीन में जुट गई है।
परिजनों के अनुसार प्रकाश कुमार गुप्ता का प्रेम प्रसंग गांव की एक लड़की से चल रहा था। प्रकाश उसके घर जाकर मिलता था।किसी बात को लेकर कहासुनी में उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।