Ranchi:जीजा के घर शादी में आई युवती की गोली मारकर हत्या ! मामले की जांच में जुटी है पुलिस
राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र में अपने जीजा के घर आई एक 21 वर्षीय युवती की फायरिंग में मौत हो गई है।गोली चलाने वाला युवक मृत युवती का पूर्व परिचित है।पुलिस हत्या और हर्ष फायरिंग दोनों ही बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि गोली लगने के बाद युवती अनिता खलखो की रिम्स में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिता चान्हो से अपनी बहन और जीजा के घर एक शादी समारोह में भाग लेने की लिए आई हुई थी।इसी दौरान दीपक नाम के एक युवक के द्वारा की गई फायरिंग में उसकी मौत हो गई।
घटना सोमवार की देर रात की है।बताया जा रहा है कि शादी समारोह में भाग लेकर अनिता अपनी बहन के घर लौट आई थी। इसी दौरान दीपक उसके पास पहुंचा थोड़ी ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि अनिता के सिर के पास गोली लगी हुई है और वह जमीन पर पड़ी हुई है। वहीं दीपक उस दौरान फरार हो गया।घायल अनिता को राँची के रिम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि जिस युवक पर अनिता की हत्या का आरोप लगा है वह मांडर का ही रहने वाला है और अनिता के बहनोई का बेहद करीबी दोस्त है।थाना प्रभारी के अनुसार अनिता और गोली मारने वाले के बीच किसी तरह का कोई संबंध भी नहीं था, लेकिन किन परिस्थितियों में गोली चली और हथियार कहां से आया इसकी जांच की जा रही है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि दीपक के द्वारा अवैध हथियार अनीता को दिखाने के क्रम में गोली चली जो अनिता की आंख में लग गई।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी समारोह के बाद दीपक के द्वारा सड़क पर भी फायरिंग की गई थी।फायरिंग की वारदात के बाद दीपक फरार हो गया है।पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।दीपक के गिरफ्तार होने के बाद ही अनिता की मौत का राज खुल पाएगा।मांडर पुलिस दीपक के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।