संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, जांच में जुटी है पुलिस

 

चतरा।एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के लिपदा गांव की है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी सूदन पासवान की पत्नी मुखवा देवी के रूप में हुई है।

घटना के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर छा गई।महिला के पति सूदन पासवान ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उनकी पत्नी घर से बाहर निकली थी।इसके बाद अचानक उनके शव मिलने की खबर मिली।पीड़ित पति सूदन ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनकी पत्नी की मौत हुई है या फिर हत्या।

“प्रथम दृष्टया यह रोड एक्सीडेंट का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा”-शुभम खंडेलवाल, एसडीपीओ

वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के साक्ष्यों को भी जुटाने का प्रयास कर रही है।इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा जताया है।

error: Content is protected !!