जंगल से मिला युवक-युवती का शव,जांच में जुटी है पुलिस…
हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत कोनार डैम के निकट जंगल से दो अज्ञात शव बरामद किया गया है। जिसमें एक पुरुष और एक महिला है। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर दोनों का शव जंगल में फेंक दिया गया है।वहीं पुलिस शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है।अब तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनिजारा गांव के निकट कोनार डैम के जंगल में एक युवक और एक युवती का संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों शव सुनसान और घने जंगल क्षेत्र में पाए गए हैं।जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है।ग्रामीणों ने दोनों शवों को देखकर विष्णुगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह दोनों स्थानीय नहीं है।
इस घटना को लेकर बिष्णुगढ़ सीडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है।आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या कर शवों को जंगल में फेंक दिया गया। शवों को छिपाने के लिए इस सुनसान इलाके को चुना गया। फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। चाहे वह आत्महत्या हो, हत्या या कोई अन्य कारण।आसपास के इलाकों में युवक-युवती की पहचान के प्रयास किया जा रहा है।