Ranchi:खेत में बने एक झोपड़ी में अज्ञात शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,छानबीन में जुटी है पुलिस

राँची।राँची के बीआईटी ओपी क्षेत्र के नेवरी रिंग रोड के सामने एक अज्ञात युवक की शव बरामद की गई है। आज दोपहर को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही बीआईटी ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है ।लेकिन समाचार लिखे जाने तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी मनदीप उरांव ने बताया कि आज दोपहर में सूचना मिली कि रिंग रोड के किनारे एक खेत में बने झोपड़ी में किसी का शव पड़ा है। व्यक्ति का चेहरा व छाती फुले होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। संभवत हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए किसी केमिकल द्वारा उसके शरीर पर लगया होगा। पुलिस टीम ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के भेज कर जांच कर रही है

error: Content is protected !!