Ranchi:घर में लगी भीषण आग… पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत…जांच में जुटी है पुलिस

 

राँची।राँची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र में एक घर में लगी भीषण आग में पति पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर सोनाहातू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।बताया जा रहा है घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। डिबाडीह गांव में बाइक मिस्त्री का काम करने वाले 46 वर्षीय रंजीत साहू और उनकी पत्नी 42 वर्षीय मीना देवी की आग में जलने की वजह से मौत हो गई है।घटना बुधवार की देर रात 12 बजे की है।

सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बाइक मिस्त्री का काम करने वाले रंजीत साहू और उनकी पत्नी मीना देवी की घर में आग लगने की वजह से जलने से मौत हो गई है।जानकारी मिलने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार रंजीत साहू बाइक मिस्त्री के साथ खुदरा में लाकर पेट्रोल और डीजल भी बेचा करता था।रात में जब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी तो घर मे मौजूद पेट्रोल और डीजल की वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया और दोनों पति-पत्नी को संभलने का भी मौका नहीं मिला।दोनों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे, इसलिए हादसे में दोनों ही की मौत हुई है, गांव वालों ने बताया कि मृत रंजीत साहू का बेटा पंक्चर दुकान चलाता है वो रात के समय उसी दुकान में था, इसलिए उसकी जान बच गई।वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार जब आग लगी तो दोनो पति पत्नी समान निकालने लगे लेकिन पेट्रोल डीजल रहने के कारण आग बड़ी तेजी से फैल गई।वहीं घर के अन्य सदस्य घर के उप्पर चढ़े और कूद गए।रात में आग लगने की जैसे ही गांव वालों को मिली सभी दौड़े लेकिन पति पत्नी को नहीं बचा पाए।

error: Content is protected !!