एसबीआई बैंक के अकाउंटेंट की संदिग्ध अवस्था में मौत,किराए के मकान के बाथरूम में मिला शव,जांच में जुटी है पुलिस…
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में एसबीआई बैंक के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विकास कुमार चंदवारा थाना क्षेत्र के एसबीआई में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। उनका शव किराए के मकान के बाथरूम से बरामद किया गया। विकास तिलैया थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के पीछे स्थित दादी जी अपार्टमेंट के सामने रहते थे।विकास कुमार इस मकान में पत्नी और एक पुत्री के साथ रहते थे। उनकी पत्नी, बेटी के साथ 5 दिन पहले मायके गई थीं। सोमवार को जब बैंक स्टाफ ने विकास को कई बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो एक कर्मचारी उनके घर पहुंचा। दरवाजा न खुलने पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार को मामले की जानकारी दी गई। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। विकास कुमार बाथरूम में मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इधर, विकास के भाई सोनू कुमार ने बताया कि उनकी उनके भाई से आखिरी बार रविवार को शाम करीब 3 बजे बात हुई थी। उसके बाद रात को 8 बजे जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर सोमवार की सुबह भी उन्हें फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। करीब 11 बजे हमें बैंक के कर्मियों द्वारा फोन कर झुमरीतिलैया बुलाया गया। यहां पहुंचने पर पता चला कि उनकी मृत्य हो गई है। उन्होंने बताया कि इनके भाई को डायबिटीज, बीपी सहित कुछ अन्य बीमारियां भी थी, जिसका इलाज चल रहा था।विकास मूलतः बिहार शरीफ (बिहार) के रहने वाले हैं। अभी 6 महीने पूर्व ही उन्होंने चंदवारा में बतौर खजांची के रूप में प्रभार ग्रहण किया था।