देवघर:बमबाजी और फायरिंग से लोगों में दहशत, जांच में जुटी है पुलिस

 

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात दो तीन जगहों पर बमबाजी की घटना हुई है मामले की जानकारी मिलने के बाद मधुपुर एसडीपीओ और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं

इधर, देवघर में बमबाजी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात लोग आए और अचानक लखना मोहल्ले में बम फेंकने लगे।लखना मोहल्ला के लोगों ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी।

इसके अलावा करौं थाना क्षेत्र में भी गोलीबारी की घटना हुई है।लगातार दो जगह पर हुई गोलीबारी और बमबाजी से स्थानीय लोगों में दहशत है। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है।लोगों ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।

रविवार देर रात बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने सबसे पहले लखना मोहल्ला स्थित परवीन नर्सिंग होम की दीवार पर बम फेंका। बम फेंकते ही जोर का धमाका हुआ। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही नर्सिंग होम से करीब 200 मीटर की दूरी पर दूसरा धमाका हुआ।इस बार नौशाद अंसारी के घर के पास बम फेंकी गई थी।नौशाद के घर के गेट पर बम फेंककर धमाका किया गया।

वहीं इस संबंध में देवघर पुलिस के प्रवक्ता सह सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद मधुपुर में लगातार इस तरह की घटना हो रही है। इसे लेकर स्थानीय नेताओं में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।अब देखने वाली बात होगी कि रविवार को देर शाम हुई बमबाजी और गोलीबारी की घटना का क्या कारण था और इसमें कौन लोग शामिल थे।