चतरा:स्कूटी से घर लौट रहे युवक पर हमला,राँची में इलाज के दौरान मौत,जांच में जुटी है पुलिस…
चतरा।अपराधियों के हमले से घायल युवक की मौत हो गई है। राँची में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।उधर दीभा मोहल्ला में मातम छाया हुआ है।अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल बाहर हैं।बता दें कि शहर के मेन रोड में जामा मस्जिद के समीप गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे दीभा मोहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) गंभीर रूप से घायल हो गया था। तत्काल सदर पुलिस और आम लोगों ने उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देख हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया।बाद में घायल यवुक को वहां से भी रेफर कर दिया गया।परिजनों ने हजारीबाग में आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया।कुछ देर इलाज करने के बाद युवक को राँची रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अंकित स्कूटी से पुराना पेट्रोल पंप की ओर से घर लौट रहा था।इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने जामा मस्जिद के पास रोक कर लोहे की रॉड, चाकू समेत अन्य चीजों से मारकर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है। घटना के बाद मेन रोड में अफरा तफरी मच गई।
इधर थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है। गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।