35 दिन,एक दर्जन लोगों से पूछताछ,पुलिस के हाथ खाली…15 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई थी जमीन कारोबारी की हत्या…

 

राँची।15 दिसंबर बीच सड़क पर करीब साढ़े बारह बजे दिन में नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत कवाली रिंगरोड में अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक के बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई।वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन को लिए राँची के एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया था।एसआईटी में डीएसपी मुख्यालय प्रथम के अलावा नामकुम, टाटीसिलवे थाना एवं खरसीदाग ओपी प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों की टीम बनाई गई।टीम अपने स्तर से लगातार प्रयासरत हैं परंतु घटना के 35 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।अबतक पुलिस हत्यारों को पकड़ने में विफल साबित हुई है।हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि एक से दो दिन में हत्या कांड का खुलासा हो जाएगा।

अबतक एक दर्जन लोगों से पूछताछ

घटना के बाद से पुलिस ने शक के आधार पर एक दर्जन लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की। पुलिस ने कई जमीन कारोबारी, होटल संचालक, पूर्व की घटनाओं में शामिल अपराधी एवं परिजनों द्वारा बताए गए पुरानी रंजिश में शामिल लोगों से पूछताछ के बाद छोड़ दिया।परंतु पुलिस ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

अबतक हुए अनुसंधान में हत्या की वजह पुरानी रंजिश निकलकर आई है।पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका है।वहीं हत्या में बाइक सवार अपराधियों के शामिल होने की आशंका है।पुरानी रंजिश में शामिल अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत हैं।

हत्याकांड में उमेश राय का नाम आ रहा है सामने

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि मधु राय हत्याकांड में उमेश राय नामक युवक का हाथ है।पुलिस ने उमेश के सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा होने की संभावना है।सूत्रों की माने तो इस हत्या कांड में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस उससे पूछताछ कर मुख़्य आरोपी तक पहुँचने की कोशिश में लगा है। सम्भवतः एक दो दिन में इस हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।

एसएसपी ने 15 दिनों के अंदर खुलासा करने का टारगेट दिया था…!

सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों क्राइम मीटिंग में डीआईजी सह एसएसपी ने थानेदार को 15 दिनों के अंदर मधु राय हत्याकांड के अपराधियों को पकड़ने का टारगेट दिया था।अगर इस हत्या कांड का खुलासा समय सीमा में नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जायेगे।एसएसपी के सख्त निदेश के बाद नामकुम थाना पुलिस रेस हुई।कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की।पुलिस ने कई लोगों को उठाया और पूछताछ की।सूत्रों के मुताबिक इसी बीच पुलिस को कुछ जानकारी मिली उसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।जिससे पूछताछ चल रही है।सूत्रों की माने तो पुंदाग और टाटीसिलवे इलाके से हिरासत में लिए गए लोगों ने पुलिस को अहम जानकारी दी है।

घर से पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के क्रम में हुई थी मधु राय की हत्या

गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2024 को दोपहर साढ़े बारह बजे मधु राय उनिडीह स्थित अपने घर से स्कूटी लेकर पतरा टोली स्थित गढ़ा ढाबा में होने वाले मीटिंग में शामिल होने जा रहें थे। इसी क्रम में कवाली ब्रिज के समीप रिंगरोड में अपराधियों ने मधु राय को घेरकर आठ गोली मारी थीं जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। मधु राय को कमर से नीचे तीन,पीठ पर तीन एवं सर पर दो गोली मारी थी। इससे पूर्व भी मधु राय पर दो बार फायरिंग हुई थी परंतु एक बार गोली उनकी पत्नी को लगीं थीं जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी बार बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की थी जिसमें एक गोली उनके कंधे में लगीं थीं।दोनों ही मामलों में उमेश राय का नाम सामने आया था।