राँची में दो युवकों का मिला शव,धारदार हथियार से मारकर हत्या…जांच में जुटी है पुलिस…
राँची। राजधानी राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार रात गला रेतकर दो युवकों की हत्या कर दी गई।पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है।बताया जाता है कि रविवार देर शाम धुर्वा पुलिस को सूचना मिली थी कि धुर्वा के बालसिरिंग स्थित पुल के पास सीठीयो बस्ती के पीछे गरसुल तालाब के पास दो युवकों के शव देखे गए हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची। उसके बाद पुलिस ने देखा कि एक शव तालाब में था और दूसरा तालाब के उप्पर में पड़ा था। दोनों युवकों की हत्या को अंजाम किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
दो लोगों की हत्या की सूचना पाकर धुर्वा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे।काफी जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।दोनों युवकों की उम्र 19 से 20 साल का बताया जा रहा है। स्थानीय लोग भी उनके शवों को पहचान नहीं पाए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जहां से शव बरामद किए गए हैं, वह काफी सुनसान इलाका है,वहां बहुत कम लोग ही आते जाते हैं।
पुलिस के अनुसार,दोनों मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों लोकल नहीं है यह तो तय है क्योंकि दोनों को कोई पहचान नहीं पाया है।मृतकों के पॉकेट से भी कुछ खास नहीं बरामद हुआ जिससे उनकी पहचान की जा सके। दोनों की तस्वीर राँची के सभी थानों में भेजी गई है। इसके अलावा नजदीक के जिलों में भी तस्वीर भेजी गई है ताकि उनकी पहचान हो सके।
इधर दो युवकों के शव मिलने की सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी भी देर रात मौके पर पहुँचे थे।जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।हालांकि दोहरे हत्या मामले में पुलिस पहले दोनों शवों की पहचान करने में जुटी है।