अपराध: रातू में एस्बेस्टस तोड़कर गहना दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

राँची। राजधानी राँची के रातू थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला रातू के झखराटांड का है, जहां चोरों ने बीती रात गहना दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर हजारो रुपये के गहने चोरी कर लिए। गहना दुकान के संचालक शंकर सोनी के मुताबिक जब उन्होंने सुबह में दुकान का शटर उठाया तो पाया कि दुकान का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और गहने गायब हैं। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी और थाना को भी सूचित किया गया। दुकान संचालक शंकर सोनी के मुताबिक चांदी के चूड़ी , जितिया, पायल, बिछिया, नाक के गहने समेत लगभग 20 हजार रुपये के समान चोरी हुई है। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुचकर जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!