पाकुड़ में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले के निकट नारायणखोर सड़क किनारे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेक दिया गया।सोमवार को आवागमन कर रहे लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही नगर व मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गए। इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद भी मौके पर पहुंचे और लोगों से हत्या की पूरी जानकारी ली। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि आज नगर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक शव पड़ा हुआ है और मिली सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची।

छानबीन के दौरान घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर एक धारदार हसिया, चाकू भी बरामद हुआ है।जबकि एक बाइक जिस पर पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है बरामद हुआ है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव के गले में रस्सी लगी हुई पायी गयी है जबकि पेट में धारदार हथियार से गंभीर रूप से वार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि शव की पहचान अबतक नहीं हो पायी है। पहचान के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया गया है।उन्होंने बताया कि घटना की तहकीकात पुलिस हर बिंदु पर कर रही है। इधर हत्या कर शव फेके जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के मोहल्ले एवं गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

error: Content is protected !!