रामगढ़:लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा,सभी एक किराये का मकान लेकर रुका था…

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ में बड़े व्यवसायी व प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंटों से कलेक्शन का पैसा लूटने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने छापामारी कर गोला से गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि पांचों अपराधी गोला के निरंजन चंद्र पोद्दार के मकान में किराये में रह रहे थे। इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल,दो कारतूस,एक धारदार चाकू, तीन मोबाइल,एक टैब व एक अपाची मोटर साइकिल जब्त की गयी है।ये जानकारी एसपी पीयूष पांडेय ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी।

एसपी ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व रामगढ़ थाना क्षेत्र के दो घरों डकैती हुई थी। इस कांड में पकड़े गये अभियुक्तों में से कुछ शामिल थे। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक भी मौजूद थे।गिरफ्तार अपराधियों में बोकारो के ललपनिया स्थित कोदवाटांड़ निवासी अब्दुल रहमान, जोड़ा तालाब (बरियातु, राँची) धर्मवीर सिन्हा, बोकारो के गोमिया निवासी अर्जुन कुमार, हजारीबाग के डुमर निवासी संतोष कुमार राम एवं हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित गलबोहर का अपराधी शामिल है।इन अपराधियों पर गोला थाना,मांडू (वेस्ट बोकारो ओपी) थाना, रामगढ़ थाना,पेटरवार थाना, सिकिदिरी थाना, रजरप्पा थाना, गोमिया थाना, मांडू थाना तथा हजारीबाग मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज है।ये अपराधी रामगढ़ जिले के मांडू, रामगढ़, रजरप्पा, गोला, बोकारो,राँची, हजारीबाग क्षेत्र में लूटपाट व आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

छापामारी दल में गोला अंचल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विद्याशंकर, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया, दारोगा जितेंद्र टुडू, दारोगा मनीदीप, दारोगा सुमित कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक गिरीश प्रसाद महतो, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक तरसिसिया लकड़ा, पुलिस रणधीर झा, शकील अहमद, उमेश कुमार व शिवाजी राम पाल शामिल थे।