राँची के पंडरा में जूता दुकान में घुसकर दुकानदार का अपराधियों ने काटा गला…इलाज के दौरान मौत…जांच में जुटी है पुलिस..
राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला काट कर हत्या कर दी है।।यह घटना गुरुवार की देर शाम पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित रवि स्टील के पास हुई है।जहां एक जूता दुकानदार भूपल साहू की गला बेहरमी से काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।स्थानीय लोगों के अनुसार गला बड़ी बेरहमी से रेता गया है।वहीं घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
अपराधियों ने उस जगह पर घटना को अंजाम दिया जहां पर सत्संग का कार्यक्रम चल रहा है, और लोगों की काफी भीड़ भी जमा थी। इसके बावजूद भी अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।बताया जा रहा है कि भूपल साव आजसू के रातू प्रखंड अध्यक्ष भी थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार भूपेश साहू अपने दुकान में बैठे हुए थे,इसी दौरान बाइक पर सवार होकर अज्ञात अपराधी पहुंचे और उनकी गले पर धारदार हथियार से वार किया।बताया जाता है कि अपराधी कब घटना को अंजाम देकर गया किसी को पता नहीं चला।जब दुकान से खून बाहर निकल रहा था तभी लोगों की नजर पड़ी।इसके बाद स्थानीय लोग भूपेश को अस्पताल ले गया।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुटी हुई है।मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेवनगर थाना प्रभारी, पंडरा ओपी प्रभारी पहुँचे हुए हैं।
वहीं मौके पर मौजूद स्थनीय लोगों ने बताया कि विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपने दुकान में थे,इसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।भूपल पर अपराधी ने इतने वार किए की दुकान के बाहर की सीढ़ी खून से लाल हो गई। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।पास में ही एक भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसकी वजह से वहां काफी भीड़ थी, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह भागने में सफल रहा।
घायल भूपल साव को एस्टोन हॉस्पिटल सिमलिया रिंगरोड में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुट गई है।वहीं मृतक के घर के बाहर भी भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या को लेकर पूरे राज्य में उबाल है। ये मामला अभी ठीक से थमा नहीं है कि बेलगाम अपराधियों ने जूता दुकानदार का गला काटने का दुस्साहस कर डाला।राँची पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं।इसके बाद भी राँची पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं दिख रहा है।
बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ आज झारखण्ड बंद रहा।राँची समेत पूरे प्रदेश में सड़क से सदन तक हंगामा हुआ।राँची बंद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि राँची की कानून व्यवस्था लचर है।राँची की कानून व्यवस्था स्ट्रेचर पर है।