पीएम मोदी ने लाल किला पर 11वीं बार फहराया तिरंगा, स्वदेशी हेलिकॉप्टर्स ने की पुष्प वर्षा…

 

independence day 2024:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान ने स्वदेशी हेलिकॉप्टर्स पुष्प वर्षा की।

 

देश आजादी का उत्सव मना रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया है। अब वे देश को संबोधित कर रहे हैं।पीएम मोदी ने लाल किले से लगातार 11वीं बार ध्वजारोहण किया है। समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर, 21 तोपों की सलामी दी गई।भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत @ 2047’ है. यानी 2047 तक विकसित भारत के लिए सरकार का विजन जाहिर करती है।

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए सबसे पहले महापुरुषों को याद किया। पीएम ने कहा, ये आज वो शुभ घड़ी है, जब हम देश के लिए मर-मिटने वाले देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले और फांसी के तख्ते पर चढ़कर भारत माता की जय के नारे लगाने वालों का पुण्य स्मरण करने का दिन है।हमें स्वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्य दिया है।महापुरुषों के लिए हम अपना श्रद्धाभाव व्यक्त करते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा, “आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है।ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं। “स्वतंत्रता दिवस संबोधन में PM मोदी ने आगे कहा, ‘इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है। प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है। मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’

इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों समेत करीब 6,000 विशेष अतिथि शामिल हुए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पहुंचे।इससे पहले पीएम मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!