पीएलएफआइ सुप्रीमों दिनेश गोप को राँची से पलामू जेल शिफ्ट किया..

 

राँची।बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा राँची में बंद पीएलएफआइ सुप्रीमों दिनेश गोप को पलामू जेल में शिफ्ट किया गया। सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिनेश गोप को जेल में शिफ्ट किया गया है।बता दें राँची जेल में बंद रहकर भी कारोबारी से लेवी मांगने का काम कर रहा था।जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआइए ने 21 मई 2023 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर विमान से राँची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया था।दिनेश गोप के खिलाफ झारखण्ड, बिहार और ओड़िसा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआइ के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

झारखण्ड पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख और एनआइए की ओर से पांच लाख कुल 30 लाख इनाम घोषित था।एनआइए ने 22 मई 2023को दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया था और 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी। अदालत ने दिनेश गोप को आठ दिनों के रिमांड पर एनआइए को सौंपा था।पूछताछ के दौरान एनआइए ने दिनेश गोप की निशानदेही पर कई हथियार और गोलियां बरामद की थी