चाईबासा के बंदगांव में आपस में भिड़े पीएलएफआई उग्रवादी, एक गुट ने दूसरे गुट के दो उग्रवादी की गोली मारकर की हत्या…

 

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन उग्रवादी आपस में ही भिड़ गए।इस घटना में एक गुट ने दूसरे गुट के दो उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार को चाईबासा जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र में हुई है। जिन दो उग्रवादी की हत्या हुई है, उसमें परवेल और आशिक तांती नाम के दो उग्रवादी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों उग्रवादियों के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुटी हुई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से कुछ लोग हटकर अलग गुट बनाने में लगे थे।इसी को लेकर संगठन के भीतर ही विवाद हुआ।जिसके बाद दो उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना के बाद पुलिस आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!