पलामू गैंगवार मामला:पतरातू से निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई गिरफ्तार…

पलामू।झारखण्ड के पलामू में पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एसआईटी ने रामगढ़ के पतरातू से  निशि पांडेय,निशांत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को गिरफ्तार कर पलामू लाने की तैयारी की जा रही है।मंगलवार की देर रात गिरफ्तारी हुई है।वहीं निशि पांडेय के आवास से भारी मात्रा में नगदी ज्वेलरी सहित अन्य समान बरामद होने की सूचना है।बता दें पलामू  के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव रविवार की देर रात भरत पांडेय और दीपक साव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भरत और दीपक पर रामगढ़ में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। कोयलांचल के इलाके में दोनों की कई अन्य गिरोहों के साथ वर्चस्व की लड़ाई थी। घटना के बाद पलामू पुलिस ने सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी का भी गठन किया है।निशि पांडेय की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी अजय कुमार ने की है।सम्भवतः आज रामगढ़ पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

दरअसल,भरत पांडेय और दीपक साव गैंगवार मामले में पलामू के चैनपुर थाना में 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की नौ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।भारत पांडेय के पिता के आवेदन के आधार पर रामगढ़ पतरातू के रहने वाले विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर, निशांत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।इस मुकदमे का अनुसंधान चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा करेंगे। पुलिस को दिए गए आवेदन में भरत पांडेय के पिता ने बताया है कि 8 महीने पहले भरत जेल से बाहर निकाला था।हजारीबाग जेल में बंद विकास तिवारी के इशारे पर लगातार धमकी दी जा रही थी।

कौन है निशि पांडेय !

निशि पांडेय पतरातू क्षेत्र में गैंगस्टर रहे कुख्यात स्व. किशोर पांडेय की पत्नी हैं। हालांकि पति की मौत के बाद से निशि पतरातू क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्याें में लगी हैं। हालांकि उनके सामाजिक कार्य के बाद उनके समर्थक व विरोधी भी बढ़े हैं। पतरातू क्षेत्र के गैंगस्टर रहे स्व. भोला पांडेय रिश्ते में निशि पांडेय के चाचा ससुर थे। जहां किशोर पांडेय की हत्या जमशेदपुर में गैंगवार में हो गई तो वहीं महिजाम में भोला पांडेय की हत्या पुलिस अभिरक्षा में अपराधियों ने कर दी थी। जहां पुलिस पार्टी भोला पांडेय को जेल ले जा रहे थे।निशि पांडेय सामाजिक कार्यों के अलावे पांडेय गिरोह का एक तरह से संचालन भी करती हैं।हालांकि वे लगातार पांडेय गिरोह से जुड़े होने से इनकार करती रहती हैं।निशि पांडेय का भाई है निशांत सिंह जो अपनी बहन के साथ ही रहता है और उनके कामों का देखता है।मामले में निशि पांडेय की गिरफ्तारी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बता दें कि निशि पांडेय वर्तमान में कोयला यूनियन जनता मजदूर संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष है।