धनबाद:हार्डकोक फैक्ट्री में मजदूर की दर्दनाक मौत, भारी मात्रा में कोयला गिर जाने से हुआ हादसा

 

राँची।झारखण्ड के धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता पंचायत क्षेत्र के हीरक रोड स्थित सालदहा-दलदली के बीच सीताराम हार्डकोक भट्ठा में रविवार को कार्य के दौरान कोयला पीसने का काम कर रहे एक सहायक मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र के मंदनाडीह गांव निवासी मानिक बेसरा है।बताया जाता है मानिक इस हार्डकोक फैक्ट्री में पिछले 25 वर्षों से काम करता था। रविवार को भारी भरकम मशीन के उपर वह चढ़ा था। कोयला पीसने के दौरान अचानक प्लेट फंस गया। वह प्लेट हटाने जैसे ही मशीन के अंदर घुसे, प्लेट हट गया व वह करीब बीस-पच्चीस फीट नीचे जा गिरा और उसके उपर भारी मात्रा में कोयला गिर पड़ा।जिससे वह दब गया व दर्दनाक मौत हो गयी।

यह घटना दिन के करीब 11 बजे की बतायी जा रही है। वहीं फैक्ट्री संचालक इसे दबाने के नीयत से काफी प्रयास किया। लेकिन धीरे धीरे बात फैल गयी। वहीं सूचना पाकर स्थानीय थानेदार अलीशा कुमारी सदल बल पहूंच कर जांच में जुट गयी है।वहीं कई दलों के नेता पहूंच कर आंदोलन किया है।मृतक के परिजन को बीस लाख रूपए मुआवजा की मांग की जा रही है। परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक घर में इकलौता कमाऊ सदस्य था।

फैक्ट्री के बाहर भारी संख्या में लोग जुट गए।हो हल्ला हंगामा चल रहा है।स्थानीय पुलिस स्थिति नियंत्रण पर रखी है।सभी का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा था। मजदूरों को ना तो हेलमेट और ना ही जुता मुहैया कराया गया था।मशीन भी काफी पुराने हो गए हैं।

error: Content is protected !!