राँची ज़िला के 33 थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त दाल भात केंद्रों का संचालन। 31 मई तक जरूरतमंदों, गरीब, असहायों को कराया जाएगा निशुल्क भोजन
राँची। लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए बेघर एवं खाना बनाने में असमर्थ लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए राँची ज़िला में थाना स्तर पर अतिरिक्त दाल भात केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। सरकार के अपर मुख्य सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के पत्र के आलोक में थाना स्तर पर अब और 15 अतिरिक्त दाल भात केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया हैं। पूर्व में राँची ज़िला के 18 थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त दाल भात केंद्रों का संचालन किया जा रहा था। 15 और अतिरिक्त दाल भात केंद्रों के संचालन के साथ अब ज़िले में थाना स्तर पर अब कुल 33 अतिरिक्त दाल भात केंद्रों का संचालन हो रहा है।
इन दाल भात केंद्रों पर हर दिन 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन कराया जा रहा है, जो 31 मई 2020 तक जारी रहेगा। इसके लिए प्रत्येक थानों को पर्याप्त राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।
अतिरिक्त दाल भात केंद्रों के लिए 200 लाभुकों के लिए 200 ग्राम प्रति व्यक्ति दर से संबंधित थानों को चावल एवं प्रतिदिन 5 किलोग्राम दाल की आपूर्ति मुफ्त की जा रही है। जबकि आलू, सब्जी, इंधन, तेल नमक इत्यादि वस्तुओं की व्यवस्था अतिरिक्त दाल भात केंद्रों द्वारा स्वयं की जा रही है।
इन अतिरिक्त दाल भात केंद्रों को योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सामग्रियों एवं लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों का ब्यौरा भी संधारित किया जा रहा है।
सभी अतिरिक्त दाल भात केंद्रों को नियमित एवं सुचारू रूप से चलाने एवं निर्धारित संख्या में उपयुक्त व्यक्तियों को एक समय का निशुल्क खाना प्रत्येक दिन उपलब्ध कराना पुलिस अधीक्षक राँची के द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।