एटीएम के डिसपेंसर में टेप और एल्युमिनियम प्लेट लगा ग्राहकों के पैसे उड़ाने वाला एक गिरफ्तार,एक फरार

–लोअर बाजार थाना क्षेत्र में कांटाटोली स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में किया गया था छेड़छाड़ तो मुंबई सर्विलांस कार्यालय को मिली जानकारी, वहां से थाने को दी गई सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

राँची।राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में कांटाटोली स्थित कई बैंकों के एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले ग्राहकों के रुपए उड़ाने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक भागने में सफल रहा। इसकी जानकारी लोअर बाजार थाना की पुलिस को तब मिली जब बैंक अॉफ इंडिया के मुंबई स्थित सर्विलांस कार्यालय को इस बात की जानकारी मिली। उसने लोअर बाजार थाने को सूचना दी। इसी सूचना पर लोअर बाजार थाना की पुलिस ने एटीएम पर निगरानी रखा तो कांटाटोली स्थित एक एटीएम में छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी नीतिश कुमार को गिरफ्तार किया, वहीं उसका दूसरा सहयोगी फिरंगी यादव फरार हो गया। गिरफ्तार नीतिश कुमार नवादा बिहार के एकनार का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एचडीएफसी का दो एटीएम, इंडियन बैंक का तीन डेबिट कार्ड, 1500 रुपए, 12 पीस एल्युमिनियम प्लेट, कैची, काला टेप और एक बैग जब्त किया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ये लोग जब एटीएम में एल्युमिनियम प्लेट लगाते थे तब इसकी जानकारी एटीएम की सर्विलांस करने वाले मुंबई कार्यालय को मिली। जिसकी सूचना पर लोअर बाजार थाना की पुलिस कांटाटोली में एटीएम में गश्त करना शुरू किया। पता चला कि जो ग्राहक एटीएम में पैसा लेने जा रहे है उनका ट्रांजेक्शन तो हो रहा है लेकिन पैसा उन्हें मिल नहीं रहा है। ये लोग एटीएम में छेड़छाड़ कर रहे थे। पैसे निकलने वाले डिसपेंसर में काला टेप और एल्युमिनियम प्लेट लगा रहे थे। ताकि पैसा उसमें फंस जाए। 18 मई की रात 8.30 बजे पुलिस ने कांटाटोली स्थित पीएनबी के एटीएम में दो संदिग्ध को देखा। पुलिस उनके पास पहुंची तो वे भागने लगे। उनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए नीतिश ने बताया कि वे काला टेप व सीट लगाकर पैसा फंसाते है। फिर ग्राहक के जाने के बाद डिसपेंसर से पैसे निकाल लेते है।