रामगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी ढेर, दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़-हज़ारीबाग जिले के बॉर्डर कुज्जु इलाके में पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है। दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद है। मुठभेड़ रामगढ़ के कुजू में हुई है।दोनों जिले के एसपी मौके पर मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार,हज़ारीबाग के चरही पुलिस अपराधियों के पीछे लगी थी।वही सूचना मिलने के बाद रामगढ के कुज्जु पुलिस भी घेराबंदी में जुटी।इसी बीच चरही पुलिस से अपराधी का मुठभेड़ हो गया और मुठभेड एक अपराधी मारा गया है।अपराधी का नाम आलोक गिरोह के सरगना राहुल तुरी उर्फ आलोक है। मुठभेड़ कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में हुई है।
बताया जाता है कि हजारीबाग के चरही थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तूरी उर्फ आकाश तुरी उर्फ आलोक अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है। इसी सूचना पर पीछा करते हुए चरही थाना प्रभारी, अपने साथ एक सब इंस्पेक्टर के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे।
इस दौरान राहुल पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जान बचाने के लिए चरही थाना प्रभारी गौतम और सब इंस्पेक्टर मुकेश ने दूसरी ओर से फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि राहुल तुरी का शरीर पूरी तरह से स्थिर पड़ गया है, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को दी गई।घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक और हजारीबाग पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती घटनास्थल पर की गई है।एफएसएल टीम के साथ सीआईडी और एटीएस की टीम भी मौके पर पहुँच रही है।
बताया जाता है कि मारा गया कुख्यात अपराधी राहुल तुरी राँची पुलिस का भी वांटेड था। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर राहुल ने आलोक गिरोह नाम का संगठन खड़ा किया था। राँची के बुढ़मू और खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई वारदातों को राहुल तुरी के द्वारा अंजाम दिया गया था।बुढ़मू में जब राहुल के द्वारा छापर बालू घाट पर हमला किया गया उसके बाद उसके खिलाफ इश्तहार जारी किया गया। इश्तहार जारी करने के विरोध में राहुल गिरोह के अपराधियों ने खलारी में खुलेआम तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था।अपडेट जारी है…