Ranchi:चान्हो में रिवाल्वर और चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार…
राँची।जिले के चान्हो थाना पुलिस ने हथियार और चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।गिरफ्तार अब्बास के पास से एक रिवॉल्वर और एक टीवीएस बाइक जब्त की गई। पकड़ा गया आरोपी अब्बास आलम लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के पंडरा गांव का निवासी है।चान्हो थाना प्रभारी चंदन गुप्ता ने बताया कि अपराधी झिबरी मोड़ के पास अवैध हथियार के साथ घूम रहे थे,इसकी सूचना प्राप्त होने के बाद एक टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पहुँची। पुलिस को देखते ही अब्बास आलम भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया।वहीं अब्बास का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। थाना प्रभारी चंदन गुप्ता ने बताया कि मौके से फरार अब्बास के साथी की तलाश पुलिस कर रही है।छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के साथ सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, हवलदार बीरेंद्र पाल, आरक्षी जगदीश राम लाल बहादुर और विजय भगत और बनारसी महतो शामिल थे।