शादी वाले दिन लड़की प्रेमी संग फरार, देर रात चला हंगामा…दूसरी दुल्हन के साथ घर पहुंचा दूल्हा…
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के जबेर गांव में एक हैरान करने वाली घटना घटी। जब एक युवती अपनी शादी से कुछ घंटे पहले ही प्रेमी के साथ भाग गई।युवती की शादी शनिवार को चौपारण थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव के राहुल कुमार से तय थी। लड़की पक्ष के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक युवती लापता हो गई।परिवार और गांव वाले उसकी तलाश में लग गए और जल्द ही पता चला कि वह अपने प्रेमी श्रवण कुमार के साथ फरार हो गई है। इस घटना की सूचना इटखोरी थाना को दी गई।
वहीं, दूसरी ओर दूल्हा और उसके परिवार वाले भी स्थिति को लेकर हैरान थे। फिर भी उन्होंने समझदारी दिखाई और उसी दिन इटखोरी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में एक अन्य लड़की से शादी कर ली और यह शादी बिना दहेज के हुई।
गांव वाले बताते हैं कि युवती और श्रवण कुमार पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनके परिवार वालों ने उनकी इच्छा के बिना शादी तय कर दी थी। जिसके कारण युवती ने यह कदम उठाया।गांव में इस घटना को लेकर खुब चर्चा हो रही है। कुछ लोग युवती को गलत मान रहे हैं, लेकिन कुछ का कहना है कि अगर पहले उसकी इच्छा पूछ ली जाती तो यह हालात नहीं बनते।
युवती और श्रवण ने आपसी सहमति से शादी कर ली है। वहीं, युवती को भगाने में मदद करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार युवती और प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।