अब आया देवा गिरोह:क्रशर मालिक से मांगा 20 लाख का रंगदारी,प्राथमिकी दर्ज,जांच में जुटी पुलिस

 

राँची।राजधानी राँची में एक और नया गिरोह की धमक हो गई है। बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड निवासी क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह से देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है। इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने बरियातू थाने में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे विगत एक साल से टाटीसिलवे में क्रशर संचालन का व्यवसाय कर रहे है। उनको मोबाइल पर कॉल कर धमकी देते हुए कहा कि वह देवा गिरोह का सदस्य अविनाश तिवारी बोल रहा है। उसने कहा कि तुम्हारा बच्चा संत थॉमस स्कूल धुर्वा में पढ़ता है और तुम अंजली अपार्टमेंट में घर लिए हो। उसने कहा कि एक सप्ताह के अंदर 20 लाख रुपए का इंतजाम करके रखो,वरना जान से मरवा दूंगा। इस साल सितंबर में भी उन्हें धमकी भरा फोन आया था। जिसके संबंध में उन्होंने सिकिदरी थाना में सनहा दर्ज कराया था।इधर बरियातू थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट;आरके सिंह