टेरर फंडिंग को लेकर मनोहरपुर में एनआईए की छापेमारी

 

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में टेरर फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) की टीम छापेमारी कर रही है।गुरुवार की सुबह एनआईए ब्रांच राँची की टीम मनोहरपुर स्थित जोगी भट्ठा में छापेमारी कर रही है, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एनआईए की टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है। लेकिन जो खबर सामने आ रही है कि भाकपा माओवादियों को फंडिंग को लेकर छापेमारी की जा रही है।एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।गौरतलब है की पिछले सप्ताह एनआईए की टीम जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के तीन ठिकाने पर भी छापेमारी की थी।

error: Content is protected !!