एनआईए कोर्ट को गुमनाम धमकी भरा पत्र मिलने से मची खलबली, एक महीने के अंदर जेल ब्रेक की चेतावनी…

 

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के एनआईए कोर्ट में एक धमकी भरा पत्र मिलने से खलबली मच गई है।पत्र में एनआईए के जज को धमकी तो दी ही गई है साथ ही साथ जेल ब्रेक करने की भी चेतावनी दी गई है।मामले को लेकर राँची के कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

एनआईए कोर्ट में एक धमकी भरा पत्र पहुंचा है।पत्र में एनआईए जज पर एक महीने के भीतर हमला और जेल ब्रेक करने की धमकी दी गई है। इस मामले में कोतवाली थानेदार इंस्पेक्टर आदिकांत महतो के बयान पर कई लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में यह बताया गया है कि पत्र में मोबाइल नंबर भी अंकित है।

कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार को एनआईए कोर्ट कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरीए गुमनाम एक पत्र पहुंचा है। पत्र दो लिफाफे के भीतर है।दोनों लिफाफे में भेजने वाले के अलग-अलग नाम हैं।

पत्र में कहा गया है कि एनआईए जज पर एक महीने के भीतर हमला हो सकता है।इसके अलावा धमकी भरा पत्र में यह भी कहा गया है कि जेल ब्रेक हो सकता है। इसके लिए शूटरों को पैसे भी दिए गए हैं।पत्र में यह भी लिखा गया है कि भाकपा माओवादी शीला मरांडी और प्रशांत बोस दोनों को जेल से बाहर निकालने के लिए जेल ब्रेक किया जाएगा। इसकी प्लानिंग की जा रही है।

पत्र के जरिये जेल ब्रेक और जज को धमकी दिए जाने के बाद राँची पुलिस सक्रिय हो गई है। कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!