पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने बिछाया था जाल, भारी मात्रा में आईईडी,हथियार और गोली बरामद…
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिला पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में बम और हथियार बरामद किए हैं।जिसमें सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी के साथ साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के टूटापानी जंगल से लगभग 8 आईईडी बम, 1 अत्याधुनिक राइफल, 1 कार्बाइन, लगभग 269 जिंदा गोलियां समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के समान बरामद हुए हैं।लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाए गए थे।परंतु पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की योजना को असफल कर दिया।
दरअसल, लातेहार के दौना गांव के पास दो दिन पूर्व पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया था।वहीं नक्सली कमांडर कुंदन खरवार को गिरफ्तार कर लिया था।इसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार इलाके में सर्च अभियान चलाई जा रही थी।
इस सर्च अभियान के दौरान बुधवार को पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के टूटा पानी जंगल में आईईडी बम लगा हुआ पाया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस दौरान आठ बम बरामद किए। वहीं थोड़ी दूर पर गड्ढे में छुपाए गए हथियार और जिंदा गोलियां भी बरामद हुईं।बरामद बम को पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से जंगल में ही विस्फोट का नष्ट कर दिया।पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे इलाके में लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है।
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई जा रही थी।नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए ही जंगल में बम लगाए गए थे।परंतु पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की योजना पर पानी फेर दिया और सारे बम को विस्फोट का निष्क्रिय कर दिया।
एसपी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे इलाके में लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है।नक्सलियों के संपूर्ण खात्मे तक अभियान जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के पास अभी भी समय है कि वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेते हुए खुद आत्मसमर्पण कर दें। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकारी प्रावधान के तहत विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाती है।परंतु जो लोग नक्सलवाद के माध्यम से क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणी समेत आईआरबी सीआरपीएफ 11 बटालियन समेत अन्य सुरक्षा बल तथा जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।