नगड़ी हत्याकांड:राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता…सेना के जवान सहित दो अपराधी गिरफ्तार… जमीन विवाद में हुई थी हत्या…!

राँची।राजधानी राँची के नगड़ी इलाके में मंगलवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो अपराधियों को बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है।दोनों से पूछताछ चल रही है।हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।सम्भवतः आज शाम में प्रेसवार्ता कर पुलिस खुलासा कर सकती है।

जमीन विवाद में हत्या !, जवान निकला अपराधी.. !

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार,दोहरे हत्याकांड में जमीन विवाद का मामला सामने आया है।सूत्र के मुताबिक मृतक बुधराम मुंडा के भाई ने आरोपी जो सेना के जवान बताया जाता है।उससे जमीन बेचने के एवज में रुपये लिए थे।लेकिन मृतक बुधराम मुंडा जमीन बेचने में अड़चन डाल रहे थे।विवाद कई महीनों से चल रहा था।इसी बीच एक साजिश के तहत अपराधियों ने बुधराम मुंडा को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और बीते मंगलवार की रात मौका देखकर जवान और उसके साथियों ने बुधराम मुंडा को गोली मार दी।साथ में बुधराम के रिश्ते में लगने वाले भतीजे मनोज कच्छप ने गोली मारते जवान और उसके साथियों को पहचान लिया इसलिए अपराधियों ने उसे भी गोली मारकर भाग निकला। इस हत्याकांड में और कौन कौन शामिल है पूछताछ चल रही है।वहीं बड़े घातक हथियार बरामद होने की भी सूचना है।राँची पुलिस के द्वारा इस मामले में बहुत बड़ा खुलासा करने की संभावना है।

बता दें दो-दो हत्या से इलाके लोगों में काफी आक्रोश है।स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव आने के बाद बुधवार को देर रात तक सड़क जाम कर रखा था।जिससे गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई थी।देर रात वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा था।

बता दें कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे स्कूटी सवार दो अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी।दोनों मृतक चाचा-भतीजा हैं।वहीं एक व्यक्ति बाल बाल बच गए।अब तक की जांच के अनुसार जमीन विवाद के चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

error: Content is protected !!