प्यार वाली पत्नी की हत्या…शादी के बाद घर की जगह ले गया खंडहर,गला घोंटकर पत्नी की कर दी हत्या…आरोपी गिरफ्तार
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में एक युवक ने पत्नी को अपने घर ले जाने की जगह खंडहर में ले जाकर हत्या कर दी। घटना 17 जनवरी की है। लड़की का शव पुलिस को घटना के तीसरे दिन मिला। जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे तमिलनाडु में एक लड़की से प्यार हुआ और उसके दबाव में आकर उससे शादी कर ली,पर अपने घर वालों को इसकी जानकारी नहीं दी।
वहीं, पत्नी उसके घर पर जाने की लगातार जिद कर रही थी। वो उसे अपने घर बोकारो लेकर आया। स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही घर जाने की जगह पत्नी को बगल के खंडहर में ले गया। फिर यही पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने 19 जनवरी की दोपहर बोकारो के बालीडीह स्थित एक खडहर से लक्ष्मी कुमारी (20) का शव बरामद किया था। वो गया (बिहार) के अतरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वहीं, आरोपी रोहित महतो (19) बोकारो जिले के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र का निवासी है।
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि आरोपी युवक रोहित तमिलनाडु के बल्लमपलानौर की एक फैक्ट्री में काम करता था। यही पर लक्ष्मी भी काम करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और सितंबर 2023 में दोनों ने शादी कर ली। रोहित ने अपने परिवार को इस शादी के बारे में नहीं बताया था। लक्ष्मी लगातार उसे अपने घर ले जाने का दबाव बना रही थी।
17 जनवरी को आरोपी लक्ष्मी को घर ले जाने के बहाने बोकारो स्टेशन लाया। स्टेशन से कुछ दूर पैदल चलने के बाद रेलवे के खंडहरनुमा आवास के पास ले गया। वहां खाने का बहाना बनाकर अंदर ले जाकर लक्ष्मी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पीड़िता के दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर शव को खंडहर के शौचालय में फेंक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके बैग के कपड़े इधर-उधर बिखेर दिए।
घटना के बाद रोहित अपना बैग लेकर चास अपने चाचा के घर पहुंच गया था। अभियुक्त द्वारा लड़की का फर्जी आधार कार्ड बनाकर पति के स्थान पर अपना नाम भी लिखवा दिया गया था। यह आधार कार्ड भी लड़के के पास से जब्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और राँची से एफएसएल की टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से मृतका का मोबाइल फोन, कपड़े, आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।