खूंटी की महिला का दिल्ली में हत्या,आरोपी गिरफ्तार,परिजन दिल्ली रवाना..

 

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिला के तोरपा थाना क्षेत्र की एक महिला का शव नोएडा के नाले से दिल्ली की हौजखास पुलिस ने बरामद किया है।दिल्ली पुलिस की सूचना पर परिजन रवाना हो गए हैं।जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने बताया कि उन्हें परिजनों ने इसकी जानकारी दी, उसके बाद मेरे द्वारा आर्थिक मदद कर परिजनों को दिल्ली भेजा गया है।इस मामले को लेकर दिल्ली के हौजखास के एसीपी सह एसएचओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस हौजखास इलाके में हुई एक चोरी के मामले की जांच की जा रही थी।ये जांच का मामला मर्डर केस पर आकर रूक गई।जिस नौकरानी पर चोरी का शक था, उसी का शव नोएडा में एक नाले मिला। पुलिस ने इस मामले में एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के खानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र उर्फ गोल्डी के तौर पर हुई है।आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह इस महिला के साथ रिलेशन में था,महिला उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं था और यही वारदात की वजह बनी।जिस घर में महिला काम करती थी उसी घर में आरोपी ने अपने दोस्तों से चोरी करवाई और फिर शक की झूठी कहानी नौकरानी के ऊपर गढ़ दी। 26 सितंबर को पंचशील पार्क निवासी एक महिला ने हौजखास थाना में घर से 43 हजार रुपए चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी और चोरी का शक नौकरानी पर था क्योंकि वह गायब थी और मोबाइल भी स्विच ऑफ था।

इस चोरी के मामले की जांच में पता चला कि इस घर में एक पार्ट टाइम ड्राइवर जितेंद्र को भी काम पर रखा गया था, जो 95 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला को वरिष्ठ नागरिकों के क्लब में ले जाने के लिए सप्ताह में 3 दिन आता था। घटना वाले दिन वही ड्राइवर दोपहर को क्लब से निकला था। वह पंचशील पार्क एरिया के एक अन्य घर में भी काम करता था। ड्राइवर के बारे में पता लगाया गया जो दूसरे मालिक के घर पर भी नहीं मिला। इस वजह से उस पर शक गहराया और लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आखिरकार पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया।पुलिस की शुरुआत पूछताछ में उसने झूठी जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।लेकिन गहन पूछताछ में वह टूट गया और उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर नौकरानी की हत्या करने और शव को नोएडा में ठिकाने लगाने की बात स्वीकार ली। आरोपी जितेंद्र की निशानदेही पर तोरपा की महिला का शव एक बोरे में नोएडा पुलिस ने नाले से बरामद कर लिया।

वहीं खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने बताया कि परिजनों ने उन्हें घटना की जानकारी दी थी।परिजनों को दिल्ली पुलिस के जरिये घटना के बारे में जानकारी मिली।मसीह गुड़िया ने हौजखास के एसीपी से बातचीत की तो पूरे घटना का खुलासा हुआ।उन्होंने बताया कि महिला 35 वर्षों से दिल्ली में नौकरानी का काम करती थी। महिला कभी कभार ही अपने गांव आया जाया करती थी।

error: Content is protected !!