Ranchi:रातू में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नगर निगमकर्मी की मौत….मृतक कई हिन्दू संगठनों से भी जुड़े थे…

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के रिंगरोड स्थित कचरा डंपिंग यार्ड झिरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नगर निगमकर्मी की मौत हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। मृतक जय कुमार साहू (28वर्ष) आमटांड़ का निवासी था। बताया जाता है कि जयकुमार बाइक से रिंग रोड से राँची जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी रातू पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने जय कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रातू पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और बाइक जब्त कर ली। मृतक के शव का देर रात रातू स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।हादसे में मारे गए जय कुमार का शव जैसे उसके घर आमटांड़ पहुंचा माता-पिता और पत्नी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं लगभग आठ माह का बेटा सबको रोता देखकर रो रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि जय कुमार राँची नगर निगम में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन का काम करता था। वह क्षेत्र के सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। इसके अतिरिक्त कई हिन्दू संगठनों से जुड़ा था।

error: Content is protected !!