Ranchi:राजधानी राँची के कोतवाली थाना परिसर में खुला मॉडर्न बालमित्र थाना,एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने उद्घाटन किया।
राँची।राजधानी राँची में खुला मॉडर्न बालमित्र थाना।बच्चों को अपराध के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए मिलेगा परिवार जैसा माहौल।बच्चों को अपराधिक प्रवृत्ति से बचाने और अपराध की तरफ झुकाव रखने वाले बच्चों को काउंसलिंग कर उन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए राँची के कोतवाली थाने में मॉडर्न बालमित्र थाने की शुरुआत की गई है।जिसका उद्घाटन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया।मौके पर सिटी एसपी,कोतवाली डीएसपी और थानेदार मौजूद थे।इस बालमित्र थाने को बच्चों के अनुकूल बनाया गया है। पूरे थाना परिसर को कार्टून के जरिये सजाया गया है साथ ही बच्चों को लेकर बने कानून की जानकारी भी दीवारों पर लिखी गई है।
अपराध की तरफ बिमुख हो रहे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है उद्देश्य
बालमित्र थाने का उद्घाटन करने के बाद राँची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि अपराध की राह पर चलने को आतुर हो रहे बच्चों को सुधार कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जाना है। बाल मित्र थाने का उद्देश्य है। ऐसे बच्चों को अपराध की श्रेणी से भी अलग रखा जाएगा। बाल मित्र थानों में बच्चों की काउंसलिंग भी होगी। यहां बच्चों को घर जैसा माहौल मिलेगा, जिससे बच्चा अपने साथ हुई अन्याय या दुख तकलीफ बिना किसी घबराहट से बता सकेंगे और यहां उनकी हर मुश्किलों का पूरा हल किया जाएगा।