मिस्ड कॉल से हुआ प्यार.….फिर नाबालिग से की शादी:पत्नी को दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव,वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
डेस्क टीम/किशनगंज।बिहार के किशनगंज में प्यार, सैक्स और धोखा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मिस्डकॉल से शुरू हुए प्रेम की परिणति धोखे से खत्म हो गई। दरअसल जिले की एक नाबालिग लड़की के मोबाइल पर विगत दिनों एक मिस्ड कॉल आया था। कॉलबैक करने पर दूसरी ओर से एक युवकने फोन रिसीव किया। पहले दिन सिर्फ औपचारिक बातचीत हुई।इसके बाद दोनों लगातार फोन पर बातें करने लगे। बंगाल के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र के डांगी निवासी युवक शकील अहमद नामक युवक ने अपनी मीठी-मीठी बातों से पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फांस लिया। कुछ ही दिन बाद दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली।
शादी के बाद शकील पीड़िता को लेकर रोजगार के लिए हरियाणा लेकर चला गया। जहां भाड़े पर एक कमरा लेकर दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे। पीड़िता के मकान में शकील के कुछ दोस्तों का आना जाना था। फिर एक दिन शकील पीड़िता पर दोस्तों के साथ हम बिस्तर होने का दबाव बनाने लगा।पीड़िता के इंकार किये जाने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच शकील ने पीड़िता के साथ अंतरंग पलों की अश्लील वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। लेकिन एक दिन मौका पाकर पीड़िता शकील के चंगुल से फरार हो गई और स्थानीय लोगों की मदद से मायके वापस लौट गई।
पीड़िता के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिजन घटना की शिकायत लेकर पुलिस के समक्ष जा पहुंचे। पीड़िता के पिता की शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।