महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू ‘मेक माई सिटी सेफ’ पर दें असुरक्षित क्षेत्र की जानकारी,होगी कार्रवाई-एसपी,रामगढ़
रामगढ़।झारखण्ड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए झारखण्ड पुलिस ने ‘मेक माई सिटी सेफ’ शुरू की है।इसको लेकर रामगढ़ जिले के एसपी अजय कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ कुछ गलत हो रहा है या कोई इलाका उनके लिए असुरक्षित है तो झारखण्ड पुलिस की वेबसाइट पर लॉग इन कर कुछ जानकारी देनी है। पुलिस उस पर त्वरित कार्रवाई करेगी।जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।अजय कुमार ने बताया कि जानकारी देने के लिए झारखण्ड पुलिस की वेबसाइट jhpolice.gov.in पर लॉग इन करना है।इसके बाद Initiatives में जाकर Make My City Safe पर क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगा, जिसमें कुछ जानकारियां देनी है।
रामगढ़ एसपी ने बताया कि विंडो खुलने के बाद उसमें जानकारी देने वाला का नाम, उसके मोबाइल नंबर, जिला, जेंडर, ईमेल आईडी और पता डालना होगा.ल।इस जानकारी को झारखण्ड पुलिस किसी के साथ साझा नहीं करेगी। ये जानकारी इसलिए मांगी गयी है, ताकि इस सुविधा का कोई दुरुपयोग न करे। इसके बाद उस जगह के बारे में जानकारी देनी है जो महिलाओं के लिए असुरक्षित है. आपको बताना होगा कि वहां क्या परेशानी आ रही है।इसके बाद जानकारी सबमिट कर देना है।सूचना मिलने के बाद झारखण्ड पुलिस मुख्यालय से उक्त जानकारी संबंधित जिले को कार्रवाई के लिए दी जायेगी। रामगढ़ पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आपातकालीन सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल करें। पुलिस तुरंत पहुंचकर आपकी समस्या का समाधान करेगी।