उत्तरप्रदेश से भागकर प्रेमी-प्रेमिका राँची पहुँचे,स्टेशन रोड के पटेल चौक के पास से पुलिस ने बरामद किया

राँची।प्रेमी प्रेमिका उत्तरप्रदेश से भाग कर राँची पहुँच गया।और प्रेमिका के परिजन भी पीछा करते आ धमका।लेकिन बीच सड़क पर प्रेमिका के परिजनो ने जो किया उसे देखकर लोगों ने पुलिस को बुलाया।और चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्टेशन रोड से दोनो को पुलिस ने बरामद किया है।दोनों से पूछताछ जारी है।बताया जा रहा है दोनों के भागने के बाद लकड़ी के परिजन ने पीछा करते हुए राँची पहुँच गया है और पटेल चौक के पास दोनों मिला।उसके बाद युवती के परजिन ने प्रेमी के साथ जमकर मारपीट कर रहा था।स्थानीय लोगों ने सुबह सुबह युवक की सड़क पर पिटाई करते हुए देखा।उसके बाद चुटिय थाना पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।और प्रेमी प्रेमिका को थाना लेकर आया।पुछ्ताछ में पता चला प्रेम प्रसंग का मामला है।और युवक युवती उत्तरप्रदेश से आया है।इधर लड़की के परिजनों ने लड़की को ले जाने के लिए थाना में काफी पैरवी लगाया।लेकिन ना युवती जाने को राजी हुए ना ही पुलिस ने जाने दिया है।वहीं युवक के परिजनों को सूचना दी गई है।

इस मामले में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवि ठाकुर ने बताए कि चूंकि दोनों बालिग है और लड़की नहीं जाना चाह रही है।वहीं लड़के के परिजन को भी सूचना दी गई है।उनके परिजन पहुँचने के बाद ही दोनों के परिजनों से बातचीत करने के बाद ही लड़का लड़की को सौंप देंगे।उन्होंने कहा कि लड़की डरी है और बता रही है कहीं उसके साथ अनहोनी ना हो जाय।इसलिए दोनों के परिजनो के आने के बाद ही सौंपा जाएगा।वहीं लड़का लड़की एक दूसरे से अलग नहीं होना चाह रही है।मामला हाई प्रोफाइल है।

error: Content is protected !!