लातेहार:अपराधियों ने एक व्यक्ति को घर से बाहर बुलाया और फिर गोली मारकर कर दी हत्या…

 

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमपुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान रामकुमार ठाकुर के रूप में हुई है।बताया जाता है कि वह ओझा गुणी का भी काम करता था। ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात रामकुमार अपने घर में था। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार कुछ लोग उसके घर के समीप आये और उसे बाहर बुलाया।घर से बाहर आने के बाद उसे थोड़ी दूर ले जाकर गोली मार दी। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते अपराधी वहां से भाग चुके थे। गोली लगने से रामकुमार ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक ओझा गुणी का भी काम करता था।हालांकि उसकी हत्या किसने और क्यों की, यह कोई नहीं समझ पा रहा है। ग्रामीण भी इस संबंध में कुछ भी खुलकर बताने से परहेज कर रहे हैं।वहीं मृतक की बेटी का कहना है कि यह वारदात नक्सलियों ने अंजाम दिया है।उन्हें दो दिन पहले ही धमकी मिली थी।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच कर तहकीकात में जुट गई।शव को कब्जे में लेकर रात में थाना लाया।आज सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!