सिमडेगा मंडलकारा में देर रात छापेमारी की गई,छापेमारी में कुछ नहीं मिला…

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा में मंडलकारा में बुधवार की देर रात औचक छापेमारी की गई। डीसी के आदेश के बाद एसडीओ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान जेल के अंदर छापेमारी करने पहुंचे।अचानक छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस के जवानों के जेल के सभी वार्डों को खंगाला गया।हालांकि जेल कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ इससे पहले मंडलकारा में लगा सायरन देर रात अचानक बजने लगा था।बाद में सिमडेगा प्रभारी जेल अधीक्षक ने मंडलकारा की सुरक्षा जांच के लिए मॉक ड्रिल किये जाने की बात कही थी।

error: Content is protected !!