गोड्डा:कपड़ा व होटल व्यवसायी के ठिकाने पर देर रात आईटी की छापेमारी….

 

राँची/गोड्डा।गोड्डा में कपड़ा व होटल व्यवसायी के ठिकाने पर देर रात आईटी की टीम ने छापेमारी की है।आईटी टीम रात 10 बजे व्यवसायी के घर पहुंची और करीब तीन घंटे तक छापेमारी की।छापेमारी के बाद टीम करीब एक बजे रात में वापस चली गई। छापेमारी के दौरान टीम को क्या हाथ लगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मंगलवार की रात दस बजे आईटी की टीम ने संजीव वस्त्रालय व ऋद्धि-सिद्धि वस्त्रालय दुकानों में छापेमारी की।इसके अलावा होटल वृंदावन में भी आईटी की रेड हुई।तीनों ही प्रतिष्ठान व्यवसायी अरुण सेठ के बताए जा रहे हैं।अरुण सेठ गोड्डा के बड़े व्यवसायी हैं।छापेमारी में देवघर व भागलपुर की टीम शामिल थी। छापेमारी को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। चुनाव से महज चंद दिन पहले इस तरह की कार्रवाई को लोग अपने-अपने तरीके से देख रहे हैं। वहीं, छापेमारी में क्या मिला है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

error: Content is protected !!