खूँटी:दो मोटरसाइकिल में टक्कर, दो युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले में दो बाइक की भीषण टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।बुधवार को मुरहू थाना क्षेत्र के पंजाबी कोठी स्थित मोड़ के समीप यह भीषण हादसा हुआ है।हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए।मृतकों की पहचान सेगा मुईंया और सुधांशु कुमार जायसवाल के रूप में हुई है।सूचना पर मुरहू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानाकरी के अनुसार मुरहू थाना एनएच 75E पर स्थित पंजाबी कोठी पुल के मोड़ पर दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई।इस हादसे में 25 वर्षीय सेगा मुईंया और 20 वर्षीय सुधांशु कुमार जायसवाल की मौत हो गई। सेगा भुईंया पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के सिदमा गांव का निवासी था।जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का निवासी था।दो अन्य युवक राँची के कांटा टोली निवासी विक्की कुमार और गोड्डा निवासी आकाश कुमार महतो हैं।
नववर्ष की सुबह सेगा भुईंया बाइक से खूंटी की ओर जा रहा था, जबकि सुधांशु की बाइक पर आकाश कुमार महतो और विक्की कुमार सवार थे, तीनों पिकनिक मनाने पंचघाघ की ओर जा रहे थे।इसी दौरान दोनों बाइक की एक दूसरे से भिड़ंत हो गई। सुधांशु को अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में इलाजरत विक्की और आकाश की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव ने बताया कि उन्हें मुरहू के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि एनएच पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मौके पर पहुंच तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।उन्होंने बताया कि जांचोपरांत मृतकों की पहचान उनके पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार हुआ है और परिजनों को घटना की जानाकरी दी गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया जाएगा।