आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में जोहान किस्कू की हुई थी हत्या,तीन आरोपी गिरफ्तार

 

गोड्डा।झारखण्ड की गोड्डा पुलिस ने जोहान किस्कू हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में अपराधियों ने जोहान किस्कू की हत्या कर दी थी।एसआईटी ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इसके पास से पिस्टल और देसी कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।शनिवार को पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी।

जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में पांच नवंबर को जोहान किस्कू को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। इस संबंध में ललमटिया थाने में मामला दर्ज कराया गया था।इस मामले की जांच,अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए एसपी (पुलिस अधीक्षक) ने महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था।टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बिपिन किस्कू, बिटुआ हेंब्रम और मजीबुल अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। तीनों आरोपियों ने मर्डर केस में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी कि मृतक जोहान किस्कू की हत्या आपसी रंजिश एवं संपत्ति विवाद में षडयंत्र रच कर की गयी है।इस हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

एसआईटी ने हत्याकांड में बिपिन किस्कू (उम्र-29 वर्ष, पिता-स्व०क्लास्टीन किस्कू, ग्राम-डकैता, थाना-ललमटिया, जिला गोड्डा), बिटुआ हेम्ब्रम (उम्र 25 वर्ष,पिता- स्व० साहेब राम हेम्ब्रम, ग्राम-डकैता, थाना-ललमटिया, जिला गोड्डा) और मजीबुल अंसारी (उम्र-26 वर्ष, पिता-जलील अंसारी, कमरडीहा, थाना- ललमटिया, जिला गोड्डा) को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. इनके पास से दो पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 32 गोलियां, दो मैगजीन, एक खोखा, पांच डेटोनेटर, बम बनाने की सामग्री, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए गए।