मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ED के कार्रवाई के खिलाफ JMM ने जगह-जगह किया विरोध प्रदर्शन,देखें फोटो…

राँची।झारखण्ड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्‍ली के लिए रवाना हुए और सोमवार सुबह ईडी की टीम दिल्‍ली स्थित उनके आवास पूछताछ के लिए पहुंच गई। खबर के अनुसार,इस दौरान ईडी की टीम उनसे नहीं मिल पाई। इस दौरान सीएम कहां गए इसकी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है। इसे लेकर इधर राज्‍य में झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कहीं कार्यकर्ता चक्‍का जाम कर रहे हैं तो कहीं जोरदार नारेबाजी हो रही है।

लोकसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से झारखण्ड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम आज सुबह उनके दिल्‍ली स्थित आवास में पहुंची, लेकिन उनसे टीम की मुलाकात नहीं हो पाई। हालांकि,राँची में मुख्‍यमंत्री कार्यालय की तरफ से ईडी के राँची स्थित कार्यालय में भेजे गए पत्र में 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया गया है। इधर, इसे लेकर राज्‍य में झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, जग‍ह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

आइए देखते हैं इसकी कुछ तस्‍वीरें-राँची के मोहराबादी मैदान में एकजुट हुए झामुमो कार्यकर्ता

शहर की सड़कों पर तैनात पुलिस की टीम।

घाटशिला में सड़क पर सोकर विरोध जताते विधायक प्रतिनिधि।

जाम स्थल पर पहुंचे बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती।

जमशेदपुर के डिमना चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं का चक्‍का जाम।

मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ता।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली।