Jharkhand:राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जेठमल रामकुमार एजेंसी का खिड़की तोड़ चोरो ने उड़ाए नगद 3.25 लाख

राँची।कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर के ठीक सामने अवस्थित इलेक्ट्रिकल गुड्स की ऐजेंसी जेठमल रामकुमार नामक एजेंसी से नगद 3.25 लाख रुपए की चोरी हुई है।इस संबंध में एजेंसी के संचालक गांधी नगर के पास कांके रोड निवासी रवि बजाज (61) ने कोतवाली थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 26 नवंबर को रात करीब 8.45 बजे वे अपनी एजेंसी बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन 27 नवंबर को सुबह 9.45 बजे जब वे अपनी एजेंसी खोले और अंदर प्रवेश किया तो देखा कि कैश ड्रावर खुला हुआ है। कैश ड्रावर में रखा 3.25 लाख रुपए गायब है। अगल बगल जब जांच किया तो पता चला कि खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। फिर एजेंसी के अंदर रखे कैश ड्रावर को तोड़ा। जिसमें नगद पैसे थे। एजेंसी के अंदर रखा बाकी अन्य सामान सुरक्षित था। इसके बाद उन्होने कोतवाली थाने को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की। हालांकि इस संबंध में अभी तक पुलिस को चोर के संबंध में नहीं पता चल सका है।

error: Content is protected !!