झारखण्ड के ट्रांसपोर्टर की बंगाल में मिली लाश…रात में अगवा किए जाने की आशंका,गिट्टी का भी करते थे कारोबार

 

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ में पुलिस लाइन के सामने किराए के मकान में रहने वाले ट्रांसपोर्टर आनंद राज घोष की हत्या कर दी गई। उनका शव पश्चिम बंगाल के सुरती थाना क्षेत्र में मिला है।मूल रूप से देवघर के निवासी आनंद राज पिछले 10 वर्षों से पाकुड़ में रह रहे थे। वे गिट्टी का कारोबार करते थे और अपने ट्रक के अलावा 4-5 अन्य ट्रकों का भी संचालन करते थे।

वहीं, उनकी मौत की खबर सुनकर उनका भांजा अभिनव कुमार रोता बिलखता उनके आवास पर पहुंचा और बताया कि बुधवार रात 11 के करीब मामा आनंद राज ने मुझे ऑफिस में सोने के लिए भेज दिया था। अगले दिन सुबह करीब 10 बजे जब मैं घर पहुंचा, तो दरवाजा खुला मिला।अभिनव ने सोचा कि मामा कहीं गए होंगे और घर की सफाई करके ऑफिस चला गया। बाद में पता चला कि उनका शव सुरती थाना क्षेत्र में मिला है। अभिनव का कहना है कि उनकी बाइक उसके पास थी। इसलिए वे इतनी दूर पैदल नहीं जा सकते थे। संभवतः रात में कुछ लोगों ने उन्हें अगवा कर उन्हें वहां ले जाकर उनकी हत्या कर दी होगी।

मृतक का एक भाई शहर में ही रहता है और घटना की जानकारी के मिलते ही वह पश्चिम बंगाल रवाना हो गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि आनंद राज की शादी नेपाल में हुई थी। उनकी पत्नी पिछले तीन महीने से मायके गई हुई हैं। उनके एक पुत्र और एक पुत्री है।

वहीं, मित्रों द्वारा बताया गया कि पश्चिम बंगाल के एक व्यवसायी से आनंद राज ने एक ट्रक लीज पर भी लिया था और इसको लेकर दोनों के बीच अंदरूनी विवाद भी था। मित्रों ने आशंका जाहिर किया कि हो सकता है इसी विवाद में उसकी हत्या की गई होगी।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!