Jharkhand:सीआरपीएफ के जवान ने एके-47 से खुद को गोली मार लिया,मौके पर मौत,मामले की जांच की जा रही है

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह के मधुबन स्थित सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के 40 वर्षीय जवान रतन दास ने गुरुवार को खुद को एके-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है रतन दास असम के रहने वाले थे,और 6 माह पूर्व में मधुबन स्थित सीआरपीएफ कैंप में उनकी पोस्टिंग हुई थी।वहींआत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।लेकिन चर्चा है कि वह घरेलू विवाद से परेशान थे।इधर घटना के बाद 154वीं बटालियन का कोई पदाधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।वहीं घटना के बाद मधुबन सीआरपीएफ कैंप में अफरा-तफरी मच गई।घटना के वक्त 154वीं बटालियन के टूवाईसी अजय रणजीकिंकर समेत कई सीआरपीएफ अधिकारी और जवान वहीं मौजूद थे।इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित रेणु और डुमरी एडीपीओ मनोज कुमार भी सीआरपीएफ कैंप पहुंचे थे।घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है।मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम पांच बजे सदर अस्पताल लाया गया।वहीं जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है।बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रतन दास कैंप परिसर में आर्म कोट की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर था। इसी दौरान आर्म्स कोट की तरफ गोली चलने की आवाज सुनकर सभी उस और दौड़ पड़े।आर्म कोट के गेट के समीप ही जवान का शव पड़ा हुआ था।गोली गले के ऊपर हिस्से से निकली हुई थी।इधर घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मची तो जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी तीर्थस्थल मधुबन में भी फैल गयी।इस दौरान कैंप के बाहर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी।पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को धनबाद के रास्ते असम ले जाने की बात कही जा रही है।

error: Content is protected !!