Jharkhand:जब बीडीओ की गाड़ी नदी में फंसी,बीडीओ को पैदल ही जाना पड़ा निरीक्षण स्थल

चतरा।जब बीडीओ मैडम की गाड़ी बीच नदी में फंस गई।दरअसल जिले में योजना निरीक्षण के लिए नोनगांव पंचायत जा रही पत्थलगडा बीडीओ मोनी कुमारी की गाड़ी शनिवार दोपहर को ढाब नदी में फंस गई। ढाब नदी पर पुल नहीं होने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी को नदी से होकर निकालना चाहा। पर गाड़ी नदी की धार में फंस गई। संयोग से नदी में ज्यादा पानी नहीं था। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।इधर, ड्राइवर द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी जब गाड़ी नदी से बाहर नहीं निकली तो बीडीओ को पैदल ही नदी पार कर निरीक्षण स्थल तक पहुंचना पड़ा।वहीं, ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के माध्यम से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला गया था।

चूंकि चक्रवात तूफान यास के प्रभाव से हुई बारिश के कारण पत्थलगडा की नदियों का जलस्तर बढ़ गया था।ऐसे में लोगों को नदी पार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

error: Content is protected !!