Jharkhand:नाबालिग लड़के के साथ ट्रक ड्राइवर ने किया अप्राकृतिक यौनाचार,गुस्से में नाबालिग नेे ड्राइवर की कर दी हत्या।

सरायकेला।जिले में चांडिल में चौका थाना के बडातांड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।बीते सात अप्रैल को जमशेदपुर से राँची को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर चौका थाना अंतर्गत बंडाताड़ के पास तरंग लाइन होटल के पास ट्रक में चालक राजा सिंह का शव मिला था।शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक चालक से लूटपाट नहीं की गई थी। ऐसे में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया। आखिर किसने ट्रक चालक की हत्या की।इसी बीच जांच के क्रम में पुलिस को एक सुराग मिला कि ट्रक चालक के साथ एक नाबालिग लड़का भी था।उसके बाद नाबालिग पकड़ाया।पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने बताया कि वह मूल रूप से चौपारण का रहने वाला है और रंगामाटी के देउड़ी होटल में काम करता था।चूंकि ट्रक चालक अक्सर उसके होटल आया करता था।इसलिए दोनों के बीच जान पहचान भी थी।घटना के दिन भी वह होटल आया था।टायर का पंचर बनवाने के बाद उसने कहा कि वह ज्यादा पैसे देगा।पैसे का लालच देकर वह अपने साथ ले गया।बड़ातांड़ के पास ट्रक रोका और शराब पी उसने शराब पीने के बाद जबरदस्ती उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया।इस घटना से उसे काफी गुस्सा आया। राजा जब नशे की हालत में सो गया तो गुस्से में उसने सबसे पहले राजा के गले में फंसे गमछे के एक छोर को पैर से दबाया और दूसरे छोर को हाथ से खींचा जिससे राजा की मौत हो गई।उसने राजा के हाइड्रोसिल पर भी कई वार किए और वहां से भाग गया।घटना के संबंध में चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस कई मामले में जांच कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली था कि घटना के दिन राजा ने आखिरी बार ट्रक को देउड़ी होटल के पास रोका था।जब वहां जांच करने गए तो जानकारी मिली कि घटना के दिन नाबालिग उसके साथ गया था और वह गायब है।पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया और पूछताछ की।पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने ही राजा की हत्या की थी।इधर पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

error: Content is protected !!