Jharkhand:पुआल लदा पिकअप वैन में लगी आग,ग्रामीणों के शोर मचाने पर चालक ने गाड़ी रोकी,ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया

जमशेदपुर।चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वैन ( जेएच 05 बीएच 5206 ) में चलते चलते आग लग गई।वैन में पुआल लादकर चाकुलिया की ओर आ रही थी।उसी दौरान पिकअप वैन पर लदे पुआल में आग लग गई।आग लग गई थी और वैन चालक इससे अंजान था।चालक वैन लेकर चाकुलिया की ओर आ रहा था।उसी बीच कमारीगोड़ा गांव के पास ग्रामीणों ने वैन पर लदे पुआल में आग जलता देख शोर मचाया।जब लोगों के इशारे और शोर मचाने पर चालक को जानकारी मिली कि वैन पर लदे पुआल में आग लगी गयी है।चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए वैन को चलाते हुए कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तलाब के पास रोक दिया।वैन पर लदे पुआल से आग की लपटे उठता देख आस-पास के ग्रामीण वहां पहुंचे और बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने में जुट गये। ग्रामीण वैन पर लदे पुआल में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे।परंतु आग पर काबू नहीं किया जा रहा था।आखिर में आग में काबू पाया गया।